सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मयंक तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के कमलापुर गणतंत्र दिवस के अवसर पर कमलापुर कसमण्डा स्टेट कोठी पर कुँवर दिनकर प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर राजा बहादुर सुर्यबक्श सिंह इण्टर कालेज के छात्रों की प्रभात फेरी का स्वागत किया श्री जवाहर सिंह आदर्श संस्कृत महाविद्यालय मे ध्वजारोहण करने के उपरांत राजा बहादुर सुर्यबक्श सिंह इटंर कालेज के प्रधानाध्यापक डॉक्टर सुरेश तिवारी झंडारोहण किया बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि कसमण्डा स्टेट के सर्वाराकार कुँवर दिनकर प्रताप सिंह सिंह रहे। इन्होंने विद्यालय को दिया । इस अवसर पर सहायक अध्यापक अनुज बाजपेयी,राजेश द्रिवेदी,अशोक सिंह,पुर्व नागरिक प्रबक्ता रघुवंश अवस्थी के अलावा कसमण्डा स्टेट मैनेजर मधुकष्ण पाण्डेय,मंडल महामंत्री आशुतोष मिश्र,उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय,मंडल मिडिया प्रभारी ऋषि मिश्र श्री भद्रकाली सेवा समिति के प्रबंधक पंण्डित अचार्य धनजंय मिश्र विधालय के समस्त अध्यापक कर्मचारी मनोज शुक्ल मणिक चन्द्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित थे ।