सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
जिसमें जुलूस मदरसा गौसिया से निकला गया और अपने कदीमी रास्तो से अंजुमनों के साथ नतखवनी करते हुए तथा जसने आमद सरकार के नारे हुजूर की आमद पर मरहबा का नारा लगाते हुए फिर गौसिया मदरसा लाया गया जिसमें अंजुमन सिद्दिकिया , अंजुमन ताजदारे हरम , अंजुमन आमद मुस्तफा , ताज ताजदारे मदीना आदि अंजुमनों का नतखवनी का मुकाबला किया गया जिसमें अंजुमन आसकाने मुस्तफा चिखडी धन्धार अवल रही सभी अंजुमनों को मोहल्ल काजी टोला व गुरखेत बाजार में ईनामात तकसीम किये गए जिसमे नुरूननबी नूरी मो0 आमिर खान मिस्त्री , साबिर खान , सलीम प्रधान , मोसिन खान , सिरताज , रईस राइन , मोबिन खान , हासिम खान , सरीफ अंसारी , जाकिर अल्वी जुनेद अल्वी ,मुनीर आदि लोग उपस्थित थे