सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर हो रहा जल भराव जहां एक तरफ योगी सरकार गढ्ढा मुक्त सड़क के गुड़गान गाते है वही कस्बे के मुख्य चौराहे पर सड़क जर्जर और गढ्ढे में तब्दील हो गई है कस्बावासियों ने बताया कि कस्बे के महोली सड़क और कस्बे से गोपमाऊ जाने वाली सड़क में गढ्ढे ही गढ्ढे है बारिश होने की बजह से इन गढ्ढो में पानी भर जाता है जिसमें आये दिन राहगीर गिरकर जख्मी हो रहे है उसके बाबजूद जिम्मेदार प्रशाशनिक अधिकारी बिल्कुल ध्यान नही दे रहे है
कस्वाबसियों ने सड़क की मरम्मत करवाये जाने की मांग की है । सचिन गुप्ता,अविरल जायसवाल,नवीन पाल,रामू गुप्ता, राजू सिंह,अनिल सिंह,अभिषेक यादव,सुशील गुप्ता,प्रदीप पांडेय,अनिल पांडेय,मोहित जायसवाल,अनूप वर्मा आदि।