लखनऊ, दीपक ठाकुर। उत्तर प्रदेश में सियासती उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है आये दिन ऐसी ख़बरें आ जाती है जिन पर भरोसा कर पाना मुश्किक होता है ऐसी ही एक खबर सत्ता के गलियारे से निकल कर आ रही है जो सच हुई तो समाजवादी पार्टी को काफी नुक्सान पहुंचा सकती है।
सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी में अपना वर्चस्व खो चुके शिवपाल यादव बसपा के साथ कोई चुनावी डील कर रहे हैं जिसकी खबर बड़े भैया नेता जी मुलायम सिंह यादव को लग चुकी है अब ये खबर कहीं सही ना निकल जाए इस बात से परेशान नेता जी ने दिल्ली की उड़ान तक भर ली है।
मुलायम सिंह यादव अपने पुत्र को सारी जिम्मेवारी दे चुके है उन्हें ये भी उम्मीद थी की भाई शिवपाल भी उनकी बात को समझेगा पर शिवपाल के इस क़दम की सुचना ने मुलायम को सकते में ला दिया है।
अब मुलायम फिर एक बार अपनी पार्टी और परिवार को संगठित रखने का पुरजोर प्रयास करते नज़र आएंगे।