28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

कहीं चुनाव हार चुके प्रत्याशी मैदान में तो कहीं पत्नी के लिए पूर्व विधायक ने कर दी पार्टी से बगावत



ललितपुर. नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने ललितपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर अपने पूर्व में प्रत्याशी रह चुके घनश्याम दास साहू की पत्नी रजनी साहू पर भरोसा जताकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। रजनी साहू के पति 2012 में नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं । इस चुनाव में उन्हें 9052 वोट मिले थे और वे पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव बुरी तरह हार गए थे ।

नगर पंचायतों पर भी भाजपा के प्रत्याशी घोषित

जनपद के तालबेहट नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर हरिश्चंद्र रावत, पाली से पुनीत चौरसिया और महरौनी से संजीव जैन सर्राफ को भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा की सूची जारी होने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम जैसा नजारा दिख रहा है। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने तो बगावत का बिगुल फूंक दिया है। भारतीय जनता पार्टी से टिकट लेने के लिए कई दिग्गज लाइन में लगे हुए थे और ज्यादातर जो निराशा हाथ लगी है।

बागी बढ़ाएंगे भाजपा की मुश्किलें

दूसरी ओर पत्नी को टिकट न मिलने से नाराज पूर्व विधायक रमेश प्रसाद कुशवाहा ने पत्नी कमला देवी का नामांकन दाखिल कराकर ललितपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी जता है। पूर्व में बसपा से विधायक रह चुके कुशवाहा स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी माने जाते हैं और उन्हीं के साथ बसपा छोड़कर भाजपा में आये थे। विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज कुशवाहा इस बार पत्नी के लिए पालिका अध्यक्ष का टिकट चाह रहे थे लेकिन टिकट न मिलने से नाराज कुशवाहा ने बगावती तेवर दिखा दिए हैं।

– …तो नोटों से हट जाएगी गांधीजी की तस्वीर !

– आम आदमी पार्टी में घमासान, बागी नेता ने घूसखोरी का आरोप लगाकर पार्टी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें