28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

कही पे रहम तो कही सितम ढा रही घघरा, नदी के किनारे बैठा अपनी जमीन को निहारता किसान ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी-NOI-उत्तरप्रदेश जंपनपद सीतापुर के रेउसा घघरा का जल स्तर कम होने से कटान काफी तेज है।जंहा एक तरफ कुछ तटीय नगिनपुरवा,दुर्गापुरवा, मरैली के पास घाघरा के पाने ने अपने दायरे में पहुंचकर बीच बीच मे शूखे टापू नजर आ रहे है।कटान से लोगो राहत पहुंचा रही है।वही परमेश्वरपुरवा, चौकी पुरवा, कोनी के निकट घघरा अपना विकराल रूप दिखाते हुये।तटीय जमीनों पर कहर बरपा रही है।परमेश्वरपुरवा/चौकी पुरवा के फौजदार की5बीघा,साधू की6बीघा,झब्बू की4बीघा,अनंत की3बीघा,आदि लोगो की कुल22बीघा जमीन काटकर अपने आगोश में ले लिया है।इन लोगो की बाकी शेष जमीनो पर भी कहर जारी है।उपरोक्त लोगो का कहना है कि शनिवार की रात से लगभग50सो बीघा जमीन कटकर समाहित हो चुकी है।बड़ी-बड़ी कछारों को झमाझम गिरा रही है।परमेश्वर/चौकी पुरवा के करीब में हाहाकार मंचा हुआ है।लोग अपनी अपनी मेंथायल फसलों को काटकर दही रहे है।उक्त मजरों के पास आवाजो के रूप घघरा की करारे गिरते कभी भी देखा जा सकता।चौकी पुरवा के पैकर्मा,पेशकार, विश्राम,बुधराम,पुत्ती सेठ,कैलाश,दूबरिय,पैकर्मा डिपाट, आदि लोगो के घरो को घघरा काटने को वेताब नजर आ रही है।इन घरों से घघरा की दूरी लगभग150मीटर है।उपरोक्त लोगो का मानना है।कि अगर इसी तरह तेज गति से कटान होता रहा।तो ओ दिन दूर नही।जब ये नव घर घघरा की भेंट चढ़ जाएंगे।रविवार दिन ढलते घघरा के जल स्तर में लोगो द्वारा नाम मात्र की बढ़ोतरी भी देखी गई।###परम्घईश्वर पुरवा के साधू अपने खेत को घघरा में समाहित होते देख किनारे सिर पर हाँथ धर बैठे कहते है।हे गंगा मैया ई का कर रही हव।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें