नानपारा – समीर खान NOI |यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये एक और जहा सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी व् बसपा ने अपने अपने प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिए है तो वही कांग्रेस व् भाजपा में अभी भी अपने अपने प्रत्याशियों के पत्ते नही खोले है,
जनपद बहराइच की विधानसभा नानपारा में कांग्रेस और भाजपा के लोग अपने अपने तरीके से टिकट की दावेदारी पक्की मान रहे है, दोनों पार्टी के टिकट के दावेदारो की और से विभिन्न रैलियों में भीड़ जुटा कर अपनी अपनी ताकत का एहसास शीर्ष नेताओ को कराया जा रहा है,यही नही लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की चौखट पर अपनी हाजरी लगा रहे है,
कांग्रेस पार्टी की बात करे तो टिकट की दौड़ में हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व विधायक वारिस अली,मोहमद तारिक,बाबू रायनीं, मुस्ताक अली,सहित दर्जनों नाम शामिल है, इन नेताओ राहुल की रथ यात्रा से लेकर के 22 नवंबर को बहराइच में राहुल गांधी की रैली में लोगो की भारी भीड़ जुटा कर अपनी अपनी ताकत का अहसास कराया,तो वही कुछ ऎसा ही हाल है भारतीय जनता पार्टी में टिकट मांगने वाले नेताओ का है,जहाँ पर टिकट की दावेदारी में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थामने वाली विधायक माधुरी वर्मा,कृपा राम वर्मा,राघवेंद्र प्रताप सिंह,ओम प्रकाश शर्मा,आदि नाम शामिल है,इन टिकट के दावेदारो की और से पिछले दिनों बहराइच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से लेकर कर अन्य रैलियों में लोग की भारी भीड़ जुटा कर अपनी अपनी ताकत दिखाई,ऐसे में दोनों पार्टी में टिकट का शेहरा किसके बंधेगा यह तो वक़्त बताएगा,