बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। अब कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार पर पलटवार किया है।
2019 में पीएम मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा नीतीश ने एक बार कहा था नरेंद्र मोदी इस देश को बर्बाद कर देंगे। गौरतलब है कि सोमवार को नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि 2019 में मोदी का फिर से पीएम बनना तय है और उन्हें हराने की क्षमता किसी में नहीं है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘एनडीए में शामिल होने के बाद अब नीतीश कुमार सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसा के गीत गा रहे हैं।’ शर्मा ने कहा, ‘पहले नीतीश कुमार कहा करते थे मोदी देश को बर्बाद कर देंगे और वो कभी भी किसी भी शर्त पर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे।’
इतना ही नहीं महागठबंधन टूटने के बाद नीतीश पर बिफरे आनंद शर्मा ने कहा, ‘नीतीश कुमार की कोई विचारधारा नहीं है और वो ये तय नहीं कर सकते कि 2019 में चुनाव कौन जीतेगा, ये तय करना देश का काम है।’
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘एनडीए ने उनकी दुखती रग को पहचान लिया है इसलिए अब वो ऐसी परिस्थिति में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ नहीं बोल सकते।
शुक्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘अब आप नीतीश कुमार से क्या उम्मीद करते हैं? क्या वो ये कह सकते हैं कि 2019 में मोदी चुनाव हार जाएंगे। नीतीश मोदी जी के समर्थन से बिहार में सरकार चला रहे हैं, अब वो कैसै मोदी के खिलाफ बोल सकते हैं।’
गौरतलब है बिहार में कांग्रेस, जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के महागठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार ने पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 2019 में मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और उन्हें हराने की क्षमता किसी में नहीं है।
नीतीश कुमार पर कांग्रेस का पलटवार, कहा वो तय नहीं करेंगे कि 2019 में कौन जीतेगा। नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था 2019 में मोदी को कोई नहीं हरा सकता