नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस ने समीक्षा करने का फैसला किया है. हार के कारणों पर समीक्षा के लिए आज लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर शामिल होंगे. इसके अलावा प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी शामिल होंगे. कई जिलों के अध्यक्ष भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
बैठक में सपा-कांग्रेस के भविष्य पर भी चर्चा:
इस बैठक में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन और उसके भविष्य पर भी फैसला लिया जा सकता है. आज कांग्रेस ने 12 मंडलों की समीक्षा बैठक बुलाई है.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सुबह 11 बजे से बैठक होगी. बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव के हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में सपा के साथ गठबंधन को आगे जारी रखने या न रखने पर भी फैसला हो सकता है.
सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन अब टूट की कगार पर पहुँच चुका है. कांग्रेस पार्टी ने समीक्षा बैठक बाद आम सहमति बनायी है कि, गठबंधन में नहीं जाना चाहिए. हालाँकि, गठबंधन पर आखिरी फैसला दोनों पार्टियों का राष्ट्रीय स्तर करेगा. अब देखना होगा कि आज होने वाली बैठक के बाद क्या कुछ निकलकर सामने आता है.