28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

कांग्रेस के इंटरनल सर्वे में दावा, गुजरात में मिलेंगी 120 सीटें



नई दिल्ली। गुजरात चुनाव को लेकर कराए गए कांग्रेस के इंटरनल सर्वे में पार्टी को 120 सीटें मिलने का दावा किया गया है। शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस ने गुजरात में बीजेपी के किले को ढहाने के लिए अपने योद्धाओं के चयन की शुरुआत की है। हालांकि इसका ऐलान 15 तारीख को होगा। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि उनका सर्वे गुजरात में चल रहे अंडर करंट को भांपने में सफल रहा है। पार्टी के अपने इंटरनल सर्वे में कांग्रेस 120 सीट जीतती हुई नजर आ रही है।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर पैनी नजर बनाए हुए है और एक सोची समझी रणनीति के तहत पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया। कांग्रेस की गुजरात की चुनाव समिति की बैठक लगभग 45 मिनट तक चली। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में लगभग 70 उम्मीदवारों पर मुहर लगी है, हालांकि पार्टी को बीजेपी की सूची का इंतजार है। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि हमारा सर्वे गुजरात में चल रहे अंडर करंट को भापने में सफल रहा है उनके मुताबिक पार्टी के अपने इंटरनल सर्वे में कांग्रेस 120 सीट जीतती हुई नजर आ रही है।

गुजरात के राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा था। चुनाव जीतने के बाद पटेल ने यह स्पष्ट किया था कि जिन विधायकों ने पार्टी के प्रति वफादारी दिखाई उनके टिकट नहीं कटेंगे, जब भरत सिंह सोलंकी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसका भी पता आपको 15 तारीख को चल जाएगा। 10 जनपथ में हुई बैठक के बाद सोलंकी ने कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं। हमारा सर्वे और गुजरात की जनता दोनों पार्टी के पक्ष में हैं। हमने जो उम्मीदवार तय किए हैं उनकी सूची हम 15 तारीख को जारी करेंगे। लगभग 70 उम्मीदवारों पर मुहर लगेगी और आगे बैठक 16 तारीख को होगी।

बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेगी आप

आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात में भले ही 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन बाकी सभी सीटों पर बीजेपी के खिलाफ प्रचार अभियान चलाएगी। आप की गुजरात इकाई के प्रभारी गोपाल राय ने कांग्रेस को आगाह करते हुए कहा कि गुजरात में बीजेपी के खिलाफ लोगों में खासा गुस्सा है, लेकिन कांग्रेस का बेहद लचर प्रचार अभियान बीजेपी को चुनौती देने में कमजोर साबित हो रहा है। इसलिए आप ने पूरे राज्य में जनता को आगाह करने के लिए उन सीटों पर भी प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें