28 C
Lucknow
Wednesday, November 6, 2024

कांग्रेस के बाद अब इस बड़ी पार्टी ने भी किया सपा का समर्थन, 43 प्रत्याशी का नाम……!


लखनऊ। चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं को एक और बड़ी खुशखबरी हाथ लगी है. आपको बता दें कि एक ओर जहां सपा को यूपी चुनाव में कांग्रेस के समर्थकों का भी साथ मिल रहा है तो अब इसके बाद एक और बड़ी पार्टी ने भी सपा को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. जो सपा के लिए बड़ी बात है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष ने सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने 43 प्रत्याशी का नाम भी वापस ले लिया है. कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम अखिलेश से मिलकर आनंद निषाद ने यह फैसला लिया है।
इसके अलावा यह भी खबर है कि सैय्यद खालिद मोहम्मद अशरफ किछौछा शरीफ ने भी सपा का समर्थन कर दिया है. जानकारों की माने तो कांग्रेस के साथ मिलकर इस बार का यूपी चुनाव लड़ने वाली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी का समर्थन मिलने से यूपी चुनाव में इस दल की नेताओं और उम्मीदवारों को बड़ा फायदा हो सकता है।

मर्यादा बनी रहे
यूपी चुनाव : दिग्गजों के सामने सीट बचाने, संतानों के सामने राजनीतिक विरासत बचाने की चुनौती
कटाक्ष | सपा का नया नारा, खाली प्लाट हमाराः नसीमुद्दीन सिद्दीकी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें