लखनऊ । यूपी के विधानसभा चुनाव की शुरुआत शनिवार 11 फरवरी से हो चुकी है, जिसके तहत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी बुधवार 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। अपने दौरे के चलते राहुल गाँधी बाराबंकी पहुंचेंगे।
चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। जिसके तहत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी बुधवार को सूबे के दौरे पर हैं, अपने दौरे के दौरान राहुल गाँधी बाराबंकी जिले पहुंचेंगे, राहुल गाँधी बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल की यह जनसभा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, राहुल गाँधी की 16 फरवरी की होने वाली जनसभाएं, कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी बुधवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के दौरे पर हैं। इसके साथ ही राहुल गाँधी 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, इस दौरान राहुल गाँधी 12.30 बजे सीतापुर के लहरपुर में जनसभा करेंगे। लहरपुर के बाद राहुल गाँधी 2 बजे हरदोई के सांडी में जनसभा करेंगे, सांडी के बाद राहुल गाँधी उन्नाव के घाटमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है।