28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

कांग्रेस के वरिष्ठ पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री की कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान हुई मौत ।



सीतापुर-अनूप पांडेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व राजनीति के पुरोधा व पूर्व केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री राम लाल राही की कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान जिलाअस्पताल सीतापुर में गुरूवार की शाम लगभग 4बजे निधन हो गया।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री के निधन का समाचार सुनकर कांग्रेसियों सहित पूरे जिले में शोक की लहर छा गई। दिवंगत कांग्रेसी नेता पूर्व गृह राज्य मंत्री राम लाल राही हरगाँव से भाजपा विधायक सुरेश राही के पिता थे और तीन चार दिनों से बीमार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री व हरगाँव से भाजपा विधायक सुरेश राही के पिता राम लाल राही की आज गुरूवार को शाम 4बजे जिलाअस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे ।वह 86वर्ष के थे उन्होंनेअपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर इस संसार को अलविदा कर गये।
सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने राही जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल राही के निधन पर सीतापुरी आदर्श इंटर कॉलेज परसेहरा माल के प्रबंधक सर्वेश अवस्थी पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ रमाशंकर मिश्र,ब्लाक प्रमुख संघ जिला अध्यक्ष श्री रामकिंकर पांडेय , भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री श्री उदित बाजपेयी, सुनील मिश्र बब्बू , भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला। नवीनगर मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल शास्त्री, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शुभम बाजपेई एवं भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक विजय मिश्र ने शोक व्यक्त किया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें