28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने किया मोदी सरकार का समर्थन..

150115041122_modi_624x351_reutersनई दिल्‍ली। कश्‍मीर घाटी में चली आ रही समस्‍या थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार 51 दिनों के बाद सरकार के कर्फ्यू हटाते ही फिर हिंसा शुरू हो गई है। यहां इस हिंसा में फिर एक की मौत हुई। लेकिन इसी बीच मोदी सरकार को विपक्ष का सबसे बड़ा समर्थन हासिल हुआ है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कश्‍मीर की समस्‍या को अगर कोई सुलझा सकता है तो वह सिर्फ बीजेपी और नरेंद्र मोदी हैं। कहा जा रहा हैै कि विपक्ष मोदी सरकार से धारा 370 खत्‍म करने की मांग कर सकता है।

 

आपको बता दें कि चार सितंबर को वित्तमंत्री और गृहमंत्री के साथ 35 दलों के ऑल पार्टी डेलिगेशन के कश्‍मीर जाने से पहले कांग्रेस ने कहा है कि कश्मीर मसले का समाधान सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है। इसके लिए विपक्ष उनका पूरा समर्थन करेगा। जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कश्मीर समस्या को हल कर सकता है। उसके दिए फॉर्मूले को विपक्ष का पूरा साथ मिलेगा। आजाद ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी या राजीव गांधी ने जब भी कश्मीर मामले को हल करना चाहा और समाधान पेश किया, बीजेपी ने हमेशा उनका विरोध किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें