28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

कांग्रेस ने बताया, जहरीले धुएं के लिए मोदी-केजरीवाल को जिम्मेदार



नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में जहरीले धुएं की स्थिति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए गुुरुवार को कहा कि इसका ठीकरा किसानों पर नहीं फोडऩा चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों पर कहा कि दिल्ली और एनसीआर गत कुछ दिनों से जहरीले धुएं की चपेट है और इसके लिए खेतों में फसलों के अवशेष जलाने के लिए किसानों को दोषी बताकर केंद्र और दिल्ली सरकार जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।

मोदी और केजरीवाल इसके लिए दोषी हैं क्योंकि उन्होंने क्षेत्र को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी पेरिस में जाकर जलवायु परिवर्तन की बात करते हैं लेकिन दिल्ली के आकाश में फैला जहरीला धुआं उन्हें नजर नहीं आता है। केजरीवाल भी अपनी जिम्मेदारी का ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों सरकारों ने दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए अब तक कोई उपाय ही नहीं किए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि मोदी और केजरीवाल किसानों को कहते हैं कि उन्हें खेतों में फसलों के अवशेष नहीं जलाने चाहिए लेकिन उन्हें यह मालूम ही नहीं है कि अवशेष खेतों में छोडऩे से अगली फसल तैयार ही नहीं हो पाएगी। किसान खेतों में अवशेष नहीं जलाएं और उनका निस्तारण बिजली आदि बनाने के लिए हो, यह काम दोनों सरकारों को करना चाहिए था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें