बरेला। प्रदेश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्घि के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस बरेला ने बैलगाड़ी वाहनों को वाहनों को रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने नगर में भ्रमण कर प्रदेश सरकार की खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मूल्य वृद्घि वापस लेने की मांग की है।इस दौरान बरेला ब्लॉक के पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान प्रदर्शन में शामिल रहे।
शहपुरा ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी की बैठक
शहपुरा भिटौनी। शहपुरा ब्लॉक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक आरसी चौधरी ने बैठक के दौरान नए ब्लाक एवं मंडलम के गठन के बारे में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठा. राजबहादुर सिंह, जिला ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम चौबे, डॉ. नीलेश जैन, ठा. जितेन्द्र सिंह गौर, राजेश सिंह गौर, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जम्मन पटेल, बलराम सिंह, जयकांत सिंह, नितिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
पनागर कांग्रेस संगठन की बैठक लेंगे पर्यवेक्षक
पनागर। संगठन को मजबूत बनाने कांग्रेस पर्यवेक्षक आरसी चौधरी का आगमन 26 जनवरी 2018 को समय सुबह 11बजे स्व. छोटे लाल सभागृह पनागर में आयोजित की गई है। इस अवसर पर कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से उपस्थिति की अपील ब्लॉक अध्यक्ष बालकिशन पटेल, नगराध्यक्ष विमल जैन ने की है।