28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

कांग्रेस ने यूपी में हार का ठीकरा सपा के सर फोड़ा

congress review meet in Lucknow.

नई दिल्ली, एजेंसी। यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्दशा के लिए पार्टी नेताओं ने सपा से गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया। लखनऊ में चुनाव के बाद हुई समीक्षा बैठक में पार्टी के जिला व शहर अध्यक्षों ने चुनाव में हार पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को खरी-खरी सुनाई।

बैठक में नेताओं ने कहा कि सपा से गठबंधन के कारण ही कांग्रेस की ये हालत हुई है। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की बात हाईकमान तक न पहुंचा पाने की माफी मांगी।

हालांकि, आगे कांग्रेस का सपा के साथ गठबंधन रहेगा या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। पर बैठक के इस पर ‌अनिश्‍चितता के बादल छा गए हैं।

लखनऊ के पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस के जिला, शहर व प्रदेश अध्यक्ष सहित गुलाम नबी आजाद व पीएल पुनिया जैसे कई बड़े नेता मौजूद रहे। इसके पहले मीडिया से बातचीत में राज बब्बर ने कहा कि सपा व कांग्रेस के एजेंडे अलग-अलग हैं। गठबंधन बने रहने का फैसला कार्यकर्ताओं की मर्जी पर होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है और कार्यकर्ता जो कहेंगे। उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें