28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

कांग्रेस पार्टी भी निकाय चुनाव में जीत हासिल करने की रणनीति में जुटी…


लखनऊ,दीपक ठाकुर। प्रदेश में होने वाले स्थानीय चुनावो को लेकर महिला काँग्रेस ने कमर कस ली है महिला काँग्रेस का दावा है इस चुनाव मे पार्टी की तरफ़ 50 फ़ीसदी महिला उम्मीदवारों को उतारने का प्रयास किया जायेगा।

विधान सभा चुनाव मे महागठबँधन  के बावजूद करारी शिकस्त का मुह देख चुकी कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए कमर कस ली है इसी सिलसिले में महिला कांग्रेस ने लखनऊ मुख्यालय मे कोर कमेटी की बैठक बुलाई।इस दौरान चुनाव की रणनीति और उम्मीदवारों पर चर्चा की गई पार्टी का प्रयास है कि देश की पचास फ़ीसदी आबादी को नेत्रत्व मे भी आगे आना चाहिए।यानी कि महिलाओं को चुनाव में ज्यादा टिकट दिये जाने की ज़रूरत है 

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने की जिसमे शामिल सभी महिलाओं को निकाय चुनाव में पूरे दम खम के साथ काम करने की हिदायत भी दी गई।

बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी इस बार के निकाय चुनाव को काफी गंभीरता से ले रही है और इस चुनाव में महिलाओं की समस्याओं पर बात होगी और उनको दूर करने पर ज़ोर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए पार्टी प्रियंका गांधी की भी मौजूदगी चाहती है जिसकी सिफारिश आलाकामन से की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें