कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी का चुनार गेस्ट हाउस में चल रहा धरना हुआ समाप्त,पीड़ित परिजन स्वंय पहुंचे धरना स्थल,कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान सोनभद्र कांड के मृतक परिवार को देगी 10-10 लाख रुपये………
लखनऊ :(अब्दुल अजीज,स्टेट ब्यूरो)NOI:-बीते 17 जुलाई को प्रदेश के सोनभद्र इलाके के भाव गांव में एक जमीनी विवाद को लेकर हुए नरसंहार में आदिवासी जात के 10 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी वहीं इस नरसंहार के दौरान 26 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे,इस नरसंहार के मृतक परिवार के लोगों से मुलाकात करने जा रही कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी को प्रशासन ने मिर्जापुर में रोक कर उन्हें चुनार के गेस्ट हाउस में कैद कर दिया था जहां प्रियंका का चल रहा धरना आज लगभग 28 घण्टे की समाप्ति के बाद समाप्त हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों से मुलाकात करने की बात पर अड़ी प्रियंका प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कल बिना कुछ खाये पिये अपने समर्थकों के साथ चुनार में धरना जारी रखा और आज इस घटना के मृतकों के परिजनों ने स्वयं चुनार पहुंच कर प्रियंका गांधी से मुलाकात कर अपना दर्द बयां किया।इस दौरान इन पीड़ित परिजनों के साथ प्रेसवार्ता करते समय इन पीड़ितों ने बताया कि इस घटना को शासन और प्रशासन के शाय पर अभियुक्तों ने अंजाम दिया है,वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने सोनभद्र नरसंहार में मारे गये लोगों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
प्रियंका गांधी ने सोनभद्र रवाना होने से पूर्व वाराणसी में इलाज करा रहे घटना के घायलों और उनके परिजनों से भी मुलाकात की थी और उसके बाद वह सोनभद्र के लिये रवाना हो गई थी जिन्हें रास्ते मे ही रोक कर हिरासत में ले लिया गया था।इस घटना को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने के साथ साथ मुख्यमंत्री का पुतला तक फूंक डाला।प्रियंका गांधी को धरना समाप्त करने के लिये पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों की कवायद व मिन्नतें फेल हो गईं और वह अपनी बात पर अडिग रहीं,इस बात की जानकारी होने पर पीड़ितों का एक जत्था चुनार गेस्ट हाउस पहुंच गया और प्रियंका से मिल कर पूरी घटना से उन्हें अवगत कराया और इस आधार पर उन्होंने पीड़ितों संग प्रेसवार्ता कर धरना समाप्त करने की घोषणा की।