28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

कांग्रेस में फिर उठी राहुल को PM कैंडिडेट घोषित करने की मांग, मनीष तिवारी ने बैठक में उठाया मुद्दा

manish-tewari-325_022814121633आगामी लोकसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है, विपक्षी पार्टियों की कैंडिडेट लिस्ट भी आने लगी हैं. लेकिन कांग्रेस के भीतर एक बार फिर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग उठी है.

यह मांग की है सूचना प्रसारण मंत्री और लुधियाना से सांसद मनीष तिवारी ने. पार्टी की प्रचार अभियान समिति की बैठक में राहुल और सोनिया की मौजूदगी में उन्होंने यह मांग की. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि जब राहुल ही चेहरा हैं, वही लीड कर रहे हैं तो फिर तकनीकी पहलू को छोड़ा जाए और उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए.

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेतृत्व से कहा कि अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, वक्त है और जल्द ही ऐलान किया जाना चाहिए.

मनीष तिवारी की इस मांग पर राहुल या सोनिया की क्या प्रतिक्रिया रही, यह अभी पता नहीं लग पाया है. कांग्रेस के भीतर पहले भी राहुल को पीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग की जाती रही है. 16 जनवरी को कांग्रेस की महाबैठक में सोनिया ने कहा था कि राहुल चुनाव प्रचार को लीड करेंगे, पार्टी का चेहरा भी वही होंगे, पर पीएम कैंडिडेट नहीं होंगे. सोनिया की दलील थी कि कांग्रेस में चुनाव से पहले पीएम के ऐलान की परंपरा नहीं है, इसलिए चुनाव के बाद सांसद ही पीएम चुनेंगे.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें