28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ चुके मोहम्मद कैफ ने योगी के समर्थन में कह दी बड़ी बात… ट्वीट वायरल !

Image result for कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ चुके मोहम्मद कैफ ने योगी के समर्थन में कह दी बड़ी बात… ट्वीट वायरल !

 

पू्र्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अवैध बूचड़खानों और एंटी रोमियो स्क्वयाड को लेकर लिखा है कि टुंडे मिलें या ना मिलें, गुंडे नहीं मिलें।

नई दिल्ली,एजेंसी । यूपी में सत्ता संभालते ही योगी आदित्यनाथ अपने तेज-तर्रार अंदाज को बरकरार रखते हुए पुलिस-प्रशासन को दुरुस्त करने में लगे हैं, पहले अवैध बुचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की तो फिर एंटी रोमियो दल बनाकर लड़कियों को परेशान करने वालों पर नकेल कसा, इसके साथ ही कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये पुलिस-प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिया है। योगी के इन फैसलों पर जनता से तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है, योगी समर्थक जय-जयकार कर रहे हैं तो दूसरी ओर विपक्ष तिलमिला रहा है।
आम जनता के बाद अब नेता, अभिनेता और क्रिकेटर भी इस पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कांग्रेस के टिकट पर फूलपुर पर चुनाव लड़ चुके मोहम्मद कैफ ने योगी सरकार के कामों की सराहना की है, कैफ ने अवैध बूचड़खानों और एंटी रोमियो स्क्वयाड को लेकर लिखा है कि टुंडे मिलें या ना मिलें, गुंडे नहीं मिलें। सभी अवैध चीजों पर रोक लगनी चाहिये, ये अच्छा कदम है। पूर्व क्रिकेटर का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी को यूपी और उत्तराखंड में जब प्रचंड बहुमत मिला था तो कैफ ने बीजेपी को बधाई दी थी, जिस पर खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट पर उनका शुक्रिया अदा किया था।
आपका बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई करने के बाद काफी हो-हल्ला मच रहा है, कहा जा रहा है कि 100 साल के इतिहास में पहली बार टुंडे कबाब की दुकान बंद रही, क्योंकि इस दुकान पर मटन और चिकन की आपूर्ति नहीं की गई। टुंडा कबाब लखनऊ ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी अपने कबाब के लिये जाना जाता है।
इस दुकान का बंद रहना मीडिया में काफी चर्चा का विषय बना, इसी मसले को उठाते हुए कैफ ने ये ट्वीट किया है, पूर्व क्रिकेटर के इस ट्वीट पर भी काफी संख्या में प्रतिक्रियाएं आ रही है, इस ट्वीट को अब तक 7.5 हजार से ज्यादा लोगों ने रि-ट्वीट कर दिया है, इसके साथ ही करीब 10 हजार लोगों ने लाइक भी किया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें