भोपाल। गुजरात से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने मप्र में कांग्रेस को समर्थन देने के लिए शर्त रख दी है। ठाकोर ने कहा है कि यदि कांग्रेस ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग की मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करती है तो ही हमारा संगठन कांग्रेस को समर्थन देगा। ठाकोर रविवार को भोपाल में थे।
उन्होंने मीडिया से कहा कि मप्र में मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से हैं, लेकिन उन्होंने इस वर्ग के भले के लिए कुछ नहीं किया। सरकारी व्यवस्था में यदि ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग के लिए 100 सीटें हैं तो सिर्फ 25 सीटों पर ही उन्हें जगह दी गई है। उन्होंने कहा कि ओबीसी, एससी-एसटी एकता मंच ने 27 विधानसभा सीटों में संगठन तैयार कर लिया है। आने वाले दिनों में 50 सीटों पर संगठन तैयार हो जाएगा।
चुनावों में समर्थन देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आरक्षित वर्ग को संवैधानिक अधिकार नहीं दिया। 15 साल की सरकार ने हमारे वर्ग के लिए कुछ नहीं किया, इसलिए उन्हें समर्थन देने का सवाल ही नहीं उठता, लेकिन कांग्रेस हमारी मांग घोषणा पत्र में शामिल करेगी तभी उसे समर्थन दिया जाएगा। ठाकोर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी के साथ वे भी चुनाव प्रचार करेंगे।
सिंधिया मुख्यमंत्री बनें
ठाकोर बोले कि वे मप्र में मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को अध्यक्ष बनने की बधाई। वे अच्छे नेता हैं, लेकिन सिंधिया का युवा चेहरा मुख्यमंत्री के रूप में बेहतर है।