नसीम अहमद: NOI!
कोतवाली नानपारा परिसर में सावन में पढ़ने वाली कांवड़ यात्रा के संबंध में शांति समिति की बैठक कोतवाल आर पी यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । इस मौके पर कोतवाल नानपारा ने कहा की त्योहारों में हम सभी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और किसी पर छींटाकशी नहीं करना चाहिए हम सभी लोग एक साथ मिलकर त्योहारों को संपन्न कराने कराने में सहयोग करें कहीं पर कोई समस्या है तो फौरन अधिकारियों को अवगत कराएं उन्होंने अपील की है कि सभी लोग शांतिपूर्वक परंपरागत त्यौहार संपन्न कराने में सहयोग करें । इस मौके पर भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंकज जायसवाल, आनंद श्रीवास्तव, रामविलास लोधी, अजय श्रीवास्तव, केशव पांडे ,के के श्रीवास्तव, प्रधान पीर गुलाम, सभासद नीरज शर्मा, छत्रपाल वर्मा, मास्टर सज्जाद हुसैन, प्रधान शकील अहमद, गुलाम जाकिर खान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ,गुड्डू चौधरी, प्रधान नफीस खान ,नसीम चौधरी आदि मौजूद रहे ।