28 C
Lucknow
Wednesday, November 13, 2024

कांवर लिए जा रहे एक कांवरिये की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर मृत्यु हुई।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, संवाददाता सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर के सदरपुर थाना क्षेत्र में कांवर लिए जा रहे एक कांवरिये की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भुड़कुड़ा निवासी गोलू उम्र 12 वर्ष पुत्र राम सहारे कश्यप आज अपने बड़े भाई दीपू कश्यप के साथ कावर यात्रा में चहलारीघाट जल भरने जा रहा था। जैसे ही गोलू सदरपुर से पहले 600 मीटर दक्षिण कर्बला के पास पहुँचा अचानक हाइटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गया और झुलसने लगा। गोलू को चपेट में लेते ही अन्य कांवरिये चीखने चिल्लाने लगे, तुरन्त सदरपुर से बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुच गए और बिजली महकमे को फोन पर घटना से अवगत कराया।जिससे बिधुत आपूर्ति रोक दी गयी।तुरन्त मौके पर जाकर थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने घटना का मुआयना किया व पोस्टमार्टम की अग्रिम कारवाही की गई।ग्रामीणों में अत्यंत रोष है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू निवासी सदरपुर ने बताया की वह अपने खेतों की तरफ 2 बजे दोपहर गए थे और बिजली के तार को टूटकर गिरा सड़क पर देखकर बीसो बार फोन किया किन्तु फोन नही उठाया गया।पुनः घर चले आये और उसके थोड़ी देर बाद यह घटना घटित हो गयी।घटना के सम्बंध में बिधुत अभियंता अंकित श्रीवास्तव जी से बात जानकारी के लिए फोन लगाया गया किन्तु फोन नहीं उठा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें