लखनऊ । यूपी में ताबड़तोड़ 52 रैलियां करने के बाद भी मिली करारी हार से बसपा काफी उदास है। इस बात से नाराज बसपा प्रमुख मायावती भी बयान दे चुकीं हैं।
वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी तक का आरोप लगा चुकी हैं। अब मायावती कल कांशीराम को 83वीं जयंती पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकती हैं,जयंती पर भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद है
बैठक के बाद विपक्षियों पर कर सकती हैं प्रहार
बता दें कि 15 मार्च को सुबह 8:30 बजे कांशीराम स्मारक स्थल पर कांशीराम की 83वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती भी मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम के उपरांत सुबह 10:30 बजे मायावती बसपा कार्यालय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक करेंगी।
वह बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को कई बिंदुओं पर जानकारी देकर संबोधित भी करेंगी। यूपी में 52 जनसभाएं करके भी मिली हार विधान सभा चुनाव 2017 में बसपा प्रमुख मायावती ने रोज दो के औसत से 27 दिनों में कुल 52 जनसभाओं को संबोधित किया। वह अपनी रैलियों के दौरान रोजाना दो घंटे के औसत से करीब 55 घंटे हवा में रहीं।
मायावती ने अपना चुनाव प्रचार एक फरवरी से शुरू किया था।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश विधान सभा की सभी 403 सीटों पर अपनी पूरी दमदारी व तैयारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर प्रदेश में जंगलराज समाप्त करके ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की पुन: सरकार बनाने अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही थी।
लेकिन उन्हें सिर्फ 19 सीटों पर ही जीत मिल पाई। इस करारी हार से पार्टी कार्यकर्ता काफी सदमे में हैं।