काउंसलिंग के दौरान जिला शिक्षा प्रशिक्षण खैराबाद में शिक्षकों ने जमकर काटा हंगामा
खैराबाद के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में काउंसलिंग को लेकर शिक्षकों ने जमकर किया हंगामा ,काउंसलिंग स्थगित होने के कारण नाराज हुए लोग ,लगाए मुर्दाबाद के तथा बीएसए को बर्खास्त करने के नारे ,मौके पर पहुंचे SDM, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी ,तथा लगभग चार थानों की पुलिस, तीन घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने गेट पर लगाया जाम
मंगलवार को काउंसलिंग कराने आए दूर दराज से प्राइमरी शिक्षकों को फिर एक बार परेशानी का सामना करना पड़ा सुबह से काउंसलिंग का सिलसिला शुरु तो हुआ लेकिन सिर्फ दिव्यांगों की काउंसलिंग हो पाई थी तभी अचानक आदेश आता है कि आज कि यह काउंसलिंग स्थगित की जाती है अचानक काउंसलिंग स्थगित करने की खबर सुनकर शिक्षकों का पारा चढ़ गया और वहीं पर सभी शिक्षक एकजुट होकर नारेबाजी करने लगे देखते-देखते नारों के शोर से पूरा परिसर गूंज उठा। बी एस ए मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा बीएसए को बर्खास्त करने के भी नारे लगाए ईतने में थाना खैराबाद से ऐसो सचिन कुमार ने गुस्साए लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी किसी की भी सुनने को तैयार नहीं उनका कहना था कि आज ही काउंसलिंग कराई जाए मामला और तूल पकड़ता गया इतने में सिटी मजिस्ट्रेट तथा सीओ सिटी योगेंद्र भी पहुंच गए और बीएसए से बात की तो बीएसए ने बताया कि कुछ लोगों ने डबल डिस्ट्रिक्ट में फॉर्म भर दिए थे इसीलिए स्पष्ट सूची नहीं लग पाई तथा सचिव से बात करके आज की काउंसलिंग स्थित की गई है अगली काउंसलिंग 14 मई को होगी 14 मई क्यों अगली काउंसलिंग सुनने पर शिक्षकों की असंतुष्टि को देखते हुए यह डेट 11:00 मई कर दी गई लेकिन फिर भी मौजूद लोगों का कहना था कि जिन लोगों ने एक ही जिले में फॉर्म भरे हैं कम से कम उनकी तो काउंसलिंग कराई जाए इसी बात को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बाहर जाने वाले गेट को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए किसी को भी अंदर से बाहर नहीं जाने दे रहे थे लगभग 3 घंटे तक सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी भी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के अंदर ही बंद रहे सिटी मजिस्ट्रेट से बात कर अगली काउंसलिंग कराने के लिए राजी कर लिया तथा साथ में मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे यह भी लोगों को आश्वासन दिया लेकिन फिर भी लोग संतुष्ट नहीं हुए अतः अपना प्रदर्शन जारी रखा इसी बीच उपजिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए तथा लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार कर विवाद पैदा कर रहे एक व्यक्ति को अपनी कस्टडी में ले लिया
( लोगों की शिकायतें )चंद लोगों की वजह से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बी एस ए को पहले ही इन बातों का ख्याल रखना चाहिए था ,कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका नाम ना सिलेक्ट लिस्ट में था और ना रिजेक्ट लिस्ट में ,कई बार बदल चुकी है मेरिट लिस्ट ,हम लोगों को सिर्फ परेशान किया जा रहा है ,बी एस ए कि गलती से पूरे प्रशासन पर उठ रही है उंगलियां