28 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

कानपुर का उर्सला हॉस्पिटल बना भृष्टाचार का अड्डा………

महिलाओं से छेड़छाड़, मरीजों से पैसों की वसूली करते है उर्सला के सीएमएस 
कानपुर: (मो0महमूद)NOI:- उर्सला जिला अस्पताल के बतौर सीएमएस के पद पर कार्य करते हुए ईएनटी सर्जन डाक्टर संजीव पर लगे गंभीर आरोप अस्पताल में ही काम करने वाले डाक्टर की पत्नी ने लगाया हैं। तो वहीं डाक्टर पर पैसे लेकर इलाज करने का भी आरोप अब तीमारदारों ने लगाना शुरु कर दिया हैं।  उर्सला के ईएनटी सर्जन डाक्टर संजीव पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगया हैं। महिला का कहना है कि डाक्टर संजीव कुमार उसे बुरी नियत से देखते हैं। साथ ही कई बार छेड़छाड़ की वारदात भी की हैं। लेकिन डाक्टर की दंबगई और एक छत्र राज्य के चलते वह कुछ बोल नहीं पायी। यहीं नहीं जब उसने इसकी शिकायत अस्पताल में ही तैनात अपने पति डाक्टर से की, तो उन्होंने इस मामले में आरोपी डाक्टर संजीव से माफी मांगने की सलाह दी। आरोप है कि अपने रुतबे को लेकर डाक्टर संजीव ने उनसे अभद्रता की और कहा कि जो करते बने कर लो, मेरी पकड़ शासन से लेकर कानपुर की पुलिस तक की हैं। यह बात सही साबित भी हुई, पीड़िता जब कोतवाली क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार सिंह के पास पहुंची तो उन्हांने भी अपन हाथ खड़े कर दिये और कहा कि हम उर्सला सीएमएस के खिलाफ कुछ भी नहीं कर सकते हैं।

पीड़ित अब न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं। तो वहीं उर्सला में आने वाले तीमादार भी डाक्टर संजीव के खिलाफ हो गए हैं। तीमारदार रामलाल का आरोप है कि डाक्टर ने उनसे इलाज के नाम पर पांच हजार रुपये वसुले है, जो कि सरकारी अस्पताल में इलाज निःशुल्क किया जाता हैं। इस संबंध उर्सला के निदेशक डा. उमाकांत का कहना है कि सीएमएस पर महिला द्वार लगाये गये आरोप गंभीर हैं। हम ऐसे किसी पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते है, इसके लिए जांच कमेटी गठित की जायेगी उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई होगी। इनसे वसूले है पैसे गौरतलब सरकारी अस्पताल में इलाज निःशुल्क किया जाता है, लेकिन उर्सला के सीएमएस डॉक्टर संजीव कुमार ने इलाज के नाम पर अपनी जेब भरने का काम किया है, यह हम नहीं बल्कि उर्सला में इलाज करने आये उन्नाव का रहने वाला मोहमद अफसान से डॉक्टर ने 6 हजार, जाजमऊ निवासी फरहान अहमद से 6 हजार, बांदा के जहाँगीर से 45 सौ रुपए की वसूली की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें