28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

कानपुर की समाजसेविका को राज्यपाल ने किया सम्मानित……

विश्व विकलांग दिवस पर राज्यपाल ने किया कानपुर की समाजसेविका को राज्यपाल ने किया सम्मानित……

कानपुर (स्टेट ब्यूरो)NOI:- कानपुर जिले में विकलांगों की सेवा को अपना धर्म निभाते हुए जीवन बिताते हुये कानपुर की “दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी “की सचिव मनप्रीत कौर को ” विश्व दिव्यांग दिवस ” के अवसर पर दिव्यांग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए राज्यपाल राम नाईक द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा मनप्रीत कौर को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। वहीं अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि मनप्रीत कौर जिस तरह से दिव्यांगजनों के लिए विकलांग क्षेत्र में कार्य कर रही हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है, एक महिला होने के बावजूद जिस प्रकार से वह संघर्ष करती हैं और उस समुदाय के लिए कार्य कर रहे हैं जिनको दया की दृष्टि से देखा जाता है वहीं मनप्रीत कौर ने आभार व्यक्त करते हैं कहा कि मेरा जीवन दिव्यांगजनों की सेवा में समर्पित है और मैं आगे भी इसी प्रकार इनकी सेवा करती रहूंगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें