28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

कानपुर के एस पी सिटी सुरेन्द्र दास का हुआ निधन,छःदिन पूर्व आत्महत्या के प्रयास में उन्होंने खाया था ज़हर…….

आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास का मौत का संघर्ष आज हुआ समाप्त,छः दिन पहले सल्फास खाने वाले सुरेंद्र दास ने आज 12: 19 बजे ली आखरी सांस……

कानपुर :(अब्दुल अजीज)NOI:-आत्महत्या के प्रयास में सल्फास खाने वाले कानपुर में एसपी सिटी के पद तैनात रहे आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास का मौत के साथ चल रहा संघर्ष आज समाप्त हो गया, पांच दिन पहले बीते मंगलवार को कुछ पारिवारिक कलह से ऊब कर सल्फास खाने वाले सुरेंद्र दास ने आज 12: 19 बजे दम तोड़ दिया।

आइपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास ने बीते मंगलवार को आत्महत्या के प्रयास में सल्फास का सेवन किया था इसके बाद उनको कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मुंबई के डाक्टर्स की टीम के देखरेख में उनका इलाज चल रहा था, कल ही उनका ऑपरेशन किया गया था इसके बाद आठ से नौ घंटों तक इंतजार करने को कहा गया था इसी बीच कल डीजीपी ओपी सिंह भी कल उनका हाल लेने रीजेंसी अस्तपाल पहुंचे, थे रीजेंसी अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश ने आज उनके निधन की घोषणा की,इससे पहले आज सुबह आईपीएस सुरेंद्र दास की हालत बेहद नाजुक हो गई थी और उनकी लीवर के साथ ही किडनी भी फेल हो गई थी।

एडीजी कानपुर जोन अपनी पत्नी के साथ रीजेंसी पहुंचे थे उसके बाद रीजेंसी में अधिकारियों का जमावड़ा लग गया था अधिकारी उनका इलाज करने वाले डाक्टर्स से वार्ता कर रहे थे इसके बात उनका मेडिकल बुलेटिन जारी करने की तैयारी की गई थी जिसके अंतर्गत डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सुरेन्द्र दास की मौत की घोषणा से उनके परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा,खास तौर पर उनकी माँ रो रो कर बेहोश हो रही हैं।

इस खबर से पुलिस मोहकमे में भी शोक की लहर दौड़ गयी है और कोई भी कुछ बोलने को तैयार नही है।2014 बैच के आई पी एस अफसर सुरेन्द्र दास बीते कुछ दिनों से अपने परिवार के अज्ञात कारणों से काफी परेशान थे और सल्फास खाने से पूर्व उन्होंने कई बार गूगल पर आत्महत्या के तरीकों का भी अवलोकन किया था।कुल मिला कर आज पुलिस विभाग ने अपने एक होनहार पुलिस अफसर को खो दिया है जिसका विभाग के लोगों को काफी दुख है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें