28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

कानपुर के कारोबारी के घर से 4.5 करोड़ रुपये बरामद


सुपारी के व्यापार की आड़ में हवाला का कारोबार चला रहे कानपुर में एक कारोबारी के घर से पुलिस ने करीब 4.5 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कारोबारी विवेक कुमार अग्रवाल हवाला से भारी मात्रा में रकम नेपाल और बांग्लादेश भेजने की कोशिश कर रहा है। करीब 4.5 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी सूचना दी।

पुलिस के अनुसार शहर के किदवई नगर में रहने वाले विवेक कुमार अग्रवाल की अग्रवाल ट्रेडर्स नाम की फर्म है। इस फर्म का ऑफिस नयागंज की किशन बिल्डिंग में है। उधर, कारोबारी विवेक ने आयकर विभाग को बताया कि ये रुपया उनका है और इसे बैंक में जमा करने के लिए रखा था। हालांकि जांच के दौरान उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये के कागजात ही दिखा सके।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें