28 C
Lucknow
Saturday, November 2, 2024

कानपुर के दो हिंदूवादी नेताओ को मिली पुलिस की सुरक्षा

कानपुर के दो हिंदूवादी नेताओ को मिली पुलिस की सुरक्षा- राजधानी में हुई हत्या के बाद सरकार ने उठाया कदमरियाज़ रज़वीकानपुर :(NOI)लखनऊ में हुयी हिंदूवादी नेता की ह्त्या के बाद से पूरा देश सकते में आ गया है | कानपुर में ऐसी कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए दो प्रमुख हिंदूवादी नेताओ को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है |
बीते दिनों लखनऊ में हिंदूवादी नेता की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई थी,जिससे अन्य हिंदूवादी नेताओ की जान को ख़तरा पैदा हो गया है कानपुर में विश्व हिन्दू परिषद् से जुड़े प्रकाश शर्मा व बजरंग दल के अवध बिहारी मिश्रा हिंदूवादी नेताओ के रूप में काम करते है लखनऊ में हुई घटना कानपुर में ना हो इसके लिए दोनों हिंदूवादी नेताओ को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है | पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद जब अवध बिहारी से बात की गई तो उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि मुझे ना कोई ख़तरा लगता है और नई ही उस खतरे की परवाह है | किसी इनपुट के आधार पर प्रदेश सरकार द्धारा सुरक्षा प्रदान की गई है तो वो उनकी जिम्मेदारी का हिस्सा है | किसी व्यक्ति या अन्य को सुरक्षा दे देने से ना तो प्रदेश सुरक्षित होगा और ना ही देश |
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस्लामिक संगठन पूरी दुनिया को अस्थिर करने में लगा हुआ है,जंहा-जंहा इनकी संख्या बहुमत में है वंहा गैर इस्लामिक मतालम्बियों का जीना दूभर है | आतंक और अस्थिरता पैदा करना इनकी मजहबी शिक्षा और उसका परिणाम है | प्रदेश देश और पूरी दुनिया को स्थिर,शांत और व्यवस्थित रखना है तो जेहादी इस्लामिक आतंक के विरुद्ध संगठित होकर सामूहिक प्रयत्न करने की आवश्यकता है | चाहे लखनऊ की घटना हो या फिर अन्य प्रदेशो की घटना हो उनको संज्ञान में लेकर बहुसंख्यक हिन्दू समाज को संगठित होकर सावधान होने के जरुरत है | व्व्यक्तियो को सुरक्षा देकरके तात्कालिक रूप से भले ही कुछ राहत का अनुभव किया जा सकता हो,लेकिन इसका स्थाई इलाज यही है कि जेहाद की जो इस्लामिक शिक्षा है उसपर प्रतिबन्ध लगे | ऐसे लोगो को किस प्रकार से ठीक किया जा सके उसके लिए केवल भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशो को इसकी चिंता करने की आवश्यकता है |एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि लखनऊ में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की ह्त्या के बाद कानपुर में वरिष्ठ अधिकारियो के साथ समीक्षा हुई कि किन-किन धार्मिक संगठनों के लोगो को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए | एतिहातन अभी प्रकाश शर्मा व अवध बिहारी मिश्रा को गनर मुहैय्या कराया गया है | और किन लोगो को सुरक्षा दी जाय इसको लेकर एलआईयू जांच कर रही है उसके बाद अन्य लोगो को सुरक्षा दी जाएगी |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें