28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

कानपुर टेस्ट में रचा जाएगा इतिहास..

india-vs-new-zealand-580x355मल्टीमीडिया डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच ऐतिहासिक रहेगा। यह भारत का 500वां टेस्ट मैच रहेगा और वह 500 या ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा।

भारत ने टेस्ट क्रिकेट खेलना 1932 से शुरू किया था और वह तब से अब तक 499 टेस्ट मैच खेल चुका है। टीम इंडिया ने इन मैचों में 129 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 157 में उसे हार मिली। उसका 1 मैच टाई रहा जबकि 212 मैच अनिर्णीत रहे। इस तरह उसकी जीत का प्रतिशत 25.85 रहा।

सबसे ज्यादा टेस्ट खेले इंग्लैंड ने : सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का श्रेय इंग्लैंड को हासिल है। इंग्लैंड ने 1877 से अभी तक कुल 976 टेस्ट मैच खेले। इनमें से उसे 350 में जीत मिली जबकि 284 में हार का सामना करना पड़ा और उसके 342 मैच अनिर्णीत रहे। उसकी जीत का प्रतिशत 35.86 रहा। इंग्लैंड एकमात्र ऐसा देश है जिसने अपने घर में 500 टेस्ट मैच खेले है जबकि दुनिया के कई देश तो कुल 500 टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले देशों की सूची में ऑस्ट्रेलिया 791 मैच खेलकर दूसरे स्थान पर है। कंगारू टीम ने इसमें से 372 मैच जीते जबकि 211 में हार मिली और 206 मैच ड्रॉ रहे। उसके दो टेस्ट मैच टाई भी रहे हैं। वेस्टइंडीज ने 517 टेस्ट खेले, 164 में उसे जीत मिली जबकि 179 में हार का सामना करना पड़ा।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें