28 C
Lucknow
Sunday, March 23, 2025

कानपुर-नगर निगम का वाहन चला रहे बाहरी व्यक्ति

कानपुर- अफसरों की सांठगांठ से नगर निगम में सरकारी वाहनों को चलाने का खेल चल रहा है। मूल आवंटी चालक घरों में आराम फरमा रहे हैं और बाहरी व्यक्ति वाहन चला रहे हैं। इस मामले की जांच दो अभियंताओं को दी गई है। अगर ठीक से जांच हो जाए तो कई और मामलों का खुलासा होगा।

रामबाग में पिछले दिनों अतिक्रमण गिराने के दौरान अफसरों ने प्राइवेट व्यक्ति को जेसीबी चलाते पकड़ा था। नगर आयुक्त ने जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे लेकिन इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। वहीं एलआईजी 243 जरौली एक निवासी रमेश यादव ने शिकायत की है कि जेसीबी संख्या यूपी 78 बीजी 8050 बलराम व यूपी 78 बीजी 8069 मुन्ना गांधी को चलाने के लिए आवंटित है। दोनों खुद जेसीबी न चलाकर बाहरी व्यक्ति से चलवा रहे हैं। शिकायत पत्र पर एक हजार रुपये की चेक लगाई है। इसके पीछे माना जा रहा है कि यदि मामला गलत है तो पैसा जब्त कर लें। इस पर अपर नगर आयुक्त उमाकांत त्रिपाठी ने जोन पांच के अधिशासी अभियंता एसके सिंह व पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण को आदेश दिए हैं कि मामले की जांच कर रिपोर्ट दें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें