28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

कानपुर परिक्षेत्र के कमिशनर ने स्वच्छता अभियान का लिया जायज़ा……

कानपुर परिक्षेत्र के कमिशनर ने स्वच्छता अभियान का लिया जायज़ा……

कानपुर :(अब्दुल अजीज)NOI:- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना एंव कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान के तहत कानपुर के मंडलायुक्त सुभाष शर्मा , जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त तथा महापौर प्रमिला पाण्डेय सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों नें स्थानीय परमट घाट पर स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत कराई जा रही साफ सफाई कार्यों का निरीक्षण किया।अपने निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने घाट पर अवैध तरीके से की गई कब्जेदारी पर नाराजगी जताते हुये कब्जेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो अतिक्रमण किया है उसे अपनी स्वेक्षा से हटा लें तथा घाट के आस पास किसी भी प्रकार का निर्माण न कराये यदि निर्माण होता मिला तो कार्यवाही करते हुए निर्माण हटा दिया जायेगा और सम्बंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही भी की जाएगी । उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए सभी को आगे आना होगा । आज गन्दगी में कानपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है, इसलिए सभी नागरिक गण जागरूक होकर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए सफाई अभियान में अपना सहयोग करें। अपने घर , मोहल्ले तथा शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं , शहर हमारा है देश हमारा है। अपने शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे । परमट मन्दिर के दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि जो भी दुकाने लगाए सामान अंदर ही रखे किसी भी स्थिति में बाहर गन्दगी न फैलाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर वासियो से अपील करते हुए कहा कि सभी को इस महा अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने आस पास गन्दगी को साफ करना है तथा ऐसा जागरूकता अभियान चलाए जिससे लोग गन्दगी फैलाने वालों को रोकें और स्वयं भी गन्दगी न फैलाए।
इस अवसर पर नगर निगम के जोनल अधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें