कानपुर में एक बार फिर एक पत्रकार पर हुआ प्राण घातक हमला,अस्पताल भर्ती,पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही……
कानपुर :(विशेष संवाददाता):- देश एंव प्रदेश में पत्रकारों के साथ बढ़ रहे उत्पीड़न और हत्याओ के मामले में सरकार और तमाम आला अफसरों की ब्यानबाजी के बावजूद सच्ची खबरों को प्रकाशित करने के इनाम स्वरूप उनका उत्पीड़न और उनके साथ मारपीट की घटनाओं पर किसी तरह का कोई अंकुश नही लग पा रहा है जिसकी वजह से अब सामान्य मीडिया कर्मी अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा है।ताजा मामला कानपुर नगर का सामने आया है जिसके तहत नगर के एक युवा पत्रकार चाँद खां को खबर प्रकाशित किये जाने से खफा लोगों का कोप भाजन बनना पड़ा है और घर वापसी के दौरान उन्हें रोक कर सम्बन्धित हमलावरों ने जम कर पिटाई करते हुए कट्टे से फायर कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है।खून से लथपथ गम्भीर रूप से घायल पत्रकार को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया है और उनका इलाज चल रहा।इस खबर की सूचना मिलने पर भारी संख्या में एकत्रित होकर थाने पहुंचे पत्रकारों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन घटना के 24 घण्टे से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी किसी किस्म की कोई भी पुलिसिया कार्यवाही अमल में नही आ सकी है जिसे लेकर शहर के पत्रकारों में काफी रोष है।उल्लेखनीय है कि इसी तरह अभी चन्द दिनों पूर्व भी कानपुर के एक अन्य पत्रकार की भी गोली मार कर उसकी हत्या की जा चुकी है जिसमे भी पुलिस का ढुलमुल रवैया चिंता का विषय बना रहा था और कुल मिला कर जिला का पत्रकार ऐसे दोराहे पर आकर खड़ा हो गया है कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिये मुंह बाये चुपचाप खड़ा नजर आ रहा है।