सपा-बसपा के संयुक्त तत्वाधान में कार्यकर्ता सम्मेलन
कानपुर :-NOI :-कानपुर नगर चुनावी बिगुल बज चुका है और शहर में चुनाव की तिथियों घोषित होने के उपरान्त राजनीतिक हलचल भी बढ चुकी है। ऐसे में सारी पार्टी के नेता तथा पदाधिकारी अपने अपने स्तर पर बैठको का आयोजन करके चुनावी रणनीत बनाने में जुट गये है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी तथा बसपा पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल कार्यक्रता सम्मेलन का आयोजन मैनावती मार्ग में किया गया, जिसमें सपा और बसपा के बडे नेता तथा पदाधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि कार्डिनेटर उत्तराखण्ड एवं पश्चिम यूपी शमशुददीन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंचासीन सपा पदाधिकारी नगर अध्यक्ष मो0 मुईन खां, ग्रामीण सपा अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह चैहान, जितेन्द्र कटियार, आरडी कुरील, अहिबरन सिंह यादव, संजय सिंह, धर्मेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव युवजन सभा समाजवादी पार्टी ब्रम्हदत्त यादव बसपा नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुशवाहा ने शमशुददीन का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सपा युवजनसभा में प्रदेश सचिव के पद का कार्यभार ब्रम्हदत्त सिंह यादव को सौंपने व उनकी नियुक्ति होने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि चुनावी रणभेरी बज चुकी है और अब बात करने को कुछ नही सिर्फ काम करने का समय है। कार्यक्रर्ता ज्यादा से ज्यादा पार्टी के लिए जनता के बीच कार्य करे। मोईन खान ने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन रंग लायेगे और सर्वधर्म विरोधी भाजपा की सरकार को उखाड फेकने का काम करेगा। वहीं वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और आने वाले समय में चुनाव की रणनीति तय की। इस दौरान धर्मेन्द्र यादव, अभय पुरी, अहिबरन सिंह, कन्हैया कुमार, संजय मांझी, आशू खान, अबरार आलम, करूणेश श्रीवासतव, आशा सिंह, पुष्पा शुक्ला, मालू गुप्ता, संजय सिंह, राहुल यादव, वरूण मिश्रा, विनोद अवस्थी, अनुराग वर्मा, अनूप यादव, वैभव मिश्रा, आदि मौजूद रहे।