उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा पार्क खोला गया है जहां बड़ी संख्या में तितलियां देखने को मिलेंगी. इस पार्क का नाम ही बटरफ्लाई पार्क रखा गया है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा पार्क खोला गया है जहां बड़ी संख्या में तितलियां देखने को मिलेंगी. इस पार्क का नाम ही बटरफ्लाई पार्क रखा गया है. एक करोड़ की लागत से बने इस पार्क का उद्घाटन कर दिया गया है.
हालांकि, आम जनता के लिए ये पार्क मार्च महीने में खोला जाएगा. इस पार्क में तितलियों के लिए 100 से ज्यादा प्रजातियों के फूल भी लगाए गए हैं. जिनमें से कई ऐसे हैं जो सालभर खिले रहेंगे.
कानपुर जू के अधिकारियों के अनुसार ईकोसिस्टम को बचाने का प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पार्क खोलने का कदम उठाया गया है. अब तक पार्क में 50 से ज्यादा प्रजातियों की तितलियों को देखा गया है.
पार्क में नियुक्त डॉक्टर आर के सिंह ने बताया कि, पार्क में करीब 50 प्रजातियों की तितलियां हैं, हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक गिनती नहीं की गई है. अब तक 50 से ज्यादा प्रजातियों के पौधे पार्क में लगाए गए हैं. आम जनता के लिए पार्क मार्च 2018 में खोला जाएगा.
एक पर्यटक ने बताया कि कानपुर में जू में जाने पर उसे बटरफ्लाई पार्क जाने का भी मौका मिला. पर्यटक ने कहा कि उसे खुशी है कि वो तितलियों के इस खूबसूरत पार्क को देख पाया.
अधिकारियों ने बताया कि बटरफ्लाई पार्क में 40 से ज्यादा ऐसी प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं जो सदाबहार हैं. ऐसे में यहां आने वाल पर्यटक सालभर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले पाएंगे.