कानपूर। कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र में एक बार फिर से बड़ा रेल हादसा हाे गया। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा पैसेन्जर्स घायल हो गए। बुधवार सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस की 14 बाेगियां बेपटरी हाे गई। सूचना के मुताबिक एक बाेगी नहर में भी पलट गई हैं। हादसे में कई लाेगाें की जान जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि एसपी कानपुर देहात प्रभाकर चाैधरी के मुताबिक हादसे में बड़ी संख्या में लाेग घायल हैं, लेकिन उन्हाेंने अभी किसी के माैत की सूचना से इंकार किया। हादसे के बाद रेलवे ने मुंबई रूट काे ब्लाक कर दिया है। माैके पर पुलिस, प्रशासन व रेलवे के अफसर पहुंच गए हैं अाैर प्रारंभिक ताैर पर रेसक्यु के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। शुरूअाती जानकारी के मुताबिक अभी तक कुल 50 से अधिक लाेग घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे, पुलिस टीमें मौके पर अभी भी डटी हुई हैं।