नई दिल्ली, एजेंसी। फ़िल्म ‘रईस’ अब 100 करोड़ की कमाई करने वाली इस साल की पहली फ़िल्म बन गयी है। इस कामयाबी पर किंग ख़ान समेत रईस की पूरी टीम काफी उत्साहित है। रईस- काबिल बुधवार को रिलीज हुई थी। लिहाजा, दोनों फिल्मों के पास 5 दिनों का लंबा वीकेंड था। इन पांच दिनों में रईस ने जहां 93.24 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, काबिल 67.46 करोड़ तक पहुंच चुकी है। धीरे धीरे दोनों फिल्में 100 करोड़ क्लब के करीब पहुंच रही है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई ‘रईस’ ने पहले दिन 20.42 करोड़, दूसरे दिन 26.30 करोड़, तीसरे दिन 13.11, चौथे दिन 15.61 और पांचवें दिन 17.80 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म ने कुल मिलाकर 93.24 करोड़ रुपये की कमाई की। शाहरुख की फिल्म को जोरदार ओपनिंग मिली थी। ‘रईस’ अभी भी ‘काबिल’ से लगभग 26 करोड़ से आगे है। बता दे कि भारत में ‘रईस’ को 2400 स्क्रीन्स पर बुधवार को रिलीज किया गया, जबकि ‘काबिल’ 2200 स्क्रीन पर लगी।