सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव आदर्श नगर पंचायत हरगाँव के सभागार में नगर पंचायत के सभासदों ,पत्रकारों व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की एक बैठक तहसीलदार सदर चन्द्र कांत त्रिपाठी के मुख्य अतिथित्व में नगर पंचायत हरगाँव के अध्यक्ष गफ्फार खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक का संचालन आदर्श नगर पंचायत हरगांव के अधिशाषी अधिकारी अरविंद सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ब्यापार मंडल हरगांव राकेश सेठ ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला यहां की शान है । कार्तिक पूर्णिमा मेला सैकड़ों वर्षो पूर्व काफी बृहद रूप में होता था । लेकिन किन्ही कारणों के चलते कार्तिक पूर्णिमा मेला निरन्तर सिकुड़ता चला जा रहा है। जो समाज के लिये सोचनीय है।
उन्होंने आशा जतायी कि इस वर्ष इस मेले में अनवरत एक महीने तक मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम व दंगल प्रतियोगिता सहित मुशायरा तथा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा और कार्तिक पूर्णिमा मेला अपना खोया हुआ अस्तित्व पुनः प्राप्त कर लेगा।
अध्यक्ष नगर पंचायत हरगांव ने बताया कि मेला 22 नवम्बर 2018 से प्रारंभ होकर 21 दिसंबर 2018 तक चलेगा । मेले की सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक बटालियन पीएसी व स्थानीय पुलिस फोर्स की व्यवस्था की रहेगी।पूरे माह मेले हेतु बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी ।
इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक जय प्रकाश अवस्थी व कार्यालय स्टाफ सहित सभासद अशोक मिश्रा हारून कुरेशी मोहम्मद सलीम मुकेश राय राम नरेश कनौजिया सैयद दानिश नकवी मोहम्मद हामिद सभासद प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता सुभाष जोशी सहित समस्त सभासद व समाजसेवी पं० चन्द्र शेखर मिश्र जमुना प्रसाद मिश्र शान्तनु मिश्र योगेंद्र कुमार मिश्र उर्फ जुग्गी उदित बाजपेई अरुणेश त्रिपाठी राम शंकर मिश्र उर्फ गुड्डे मोहम्मद सईद खान एजाज अयूबी मोहम्मद समीम उर्फ पप्पू तथा थाना हरगांव की ओर से उप निरीक्षक गिरिजा शंकर सिंह आरक्षी राकेश राणा सहित पुलिस बल मौजूद रहा ।