28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

कार्बन ने 7,000 से कम में लॉन्च किए दो 4जी फोन!

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने दो बजट स्मार्टफोन ऑरा स्लीक 4जी और ऑरा नोट 4जी लॉन्च किए हैं। दोनों स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि इनका 4जी परफॉर्मेंस दमदार और हाई-स्पीड है। ऑरा स्लीक 4जी की कीमत जहां 5,290 रूपये, वहीं ऑरा नोट 4जी की कीमत 6,890 रूपये है।

ऑरा स्लीक 4जी की स्पेसिफिकेशन

कार्बन ऑरा स्लीक 4जी में 5 इंच की वीजीए डिस्प्ले, 1.25 गीगाहर्टज का क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 2000 एमएएच की बैटरी, रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो यूएसबी दिया गया है। फोन ग्रे, शैम्पेन व्हाइट और ब्लैक वेरियंट में मिलेगा।

ऑरा नोट 4जी की स्पेसिफिकेशन

कार्बन ऑरा नोट 4जी में 720×1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 1.5 गीगाहर्टज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा, रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 2800 एमएएच की बैटरी, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो यूएसबी दिया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें