28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

कार्यो की हकीकत देख टीम ने खंगाले अभिलेख

balram pur

पचपेड़वा (बलरामपुर) : नगर पंचायत पचपेड़वा के सभासद द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच टीम ने अभिलेखों व कार्यो का जायजा लिया है।

 

गत 11 दिसंबर 2012 को प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के जांच के दौरान दो अधिशासी अधिकारी, जेई, ठेकेदार, लिपिक, नगर अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जानी थी। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने नौ अप्रैल 2013 को उक्त कार्रवाई स्थगित करते हुए चार अप्रैल 2013 को एक जांच टीम का गठन किया। टीम की कमान मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार मिश्र को सौंपते हुए अपर जिलाधिकारी हरिकृष्ण नाथ त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग पीके सिंघल को सदस्य नामित करते हुए 15 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में उक्त तीनों अधिकारियों ने नगर पंचायत कार्यालय में अभिलेखों का जायजा लेते हुए नगर पंचायत क्षेत्र में बने नाले व पुल का भी जायजा लिया। पीडब्लूडी के अवर अभियंता बीके पांडेय द्वारा स्वागत द्वारा की भी नापी किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर सभासद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें