सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश कोविड-19 संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत चेक पोस्ट बैरियर कुंवरपुर एन.एच 24 पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त गण द्वारा शराब के नशे में कार को तेजी व खतरनाक तरीके से चलाते हुए बैरियर से टकरा देना ड्यूटी में मौजूद सरकारी कर्मियों से गाली-गलौज करते हुए सरकार कार्य में बाधा पहुंचाने एवं महामारी अधिनियम. व आपदा प्रबंधक अधि. के नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में 02 नफर अभियुक्त गण हुए गिरफ्तार।
आप को बताते चले सीतापुर के अटरिया में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार एवं उच्च अधिकारी गणों के आदेशानुसार प्रतिदिन के बाद दिनांक 6:05 2020 को राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर बने अस्थाई बैरियर कुंवरपुर पर उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना अटरिया द्वारा मय कर्मचारी गण के साथ चेकिंग की जा रही है चेकिंग के दौरान समय लगभग 2:00 बजे जनपद लखनऊ की तरफ से एक कार चालक तेजी व लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके गाड़ी चलाता हुआ आता दिखाई दिया जिससे रुकने का इशारा किया तो नहीं रुका बल्कि खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाता हुआ बैरियर में टक्कर मार दिया ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बाल-बाल बच गए किसी प्रकार उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह द्वारा कर्मचारियों की मदद हिकमत अमली से कार चालक को रोका गया कार का नंबर यूपी 34 ए आर 4003 है जिस में बैठे दो व्यक्तियों को बाहर निकाले गए तो तो गाड़ी से बाहर निकलते ही मौजूद सभी कर्मचारी गण को गाली देते हुए मारपीट पर आमदा होने लगे जिनके नाम पता पूछा गया गाड़ी के चालक ने अपना नाम सुभाष तिवारी s/o महेंद्र तिवारी निवासी बड़ागांव थाना पिसावा जनपद सीतापुर हाल पता मोहल्ला हबीबपुर थाना कोतवाली सीतापुर व दूसरे ने अपना नाम अंबर सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी मिश्रा पुरवा थाना थाना खैराबाद सीतापुर बताया है दोनों व्यक्ति शराब के नशे में है जो ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों से लड़ने लगे कर्मचारियों द्वारा उक्त दोनों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु कहा गया और हाथों में सैनिटाइजर देकर साफ करने एवं नया मास्क देकर प्रयोग करने को कहा गया तो उन दोनों ने किसी भी निर्देश का पालन नहीं किया गया बल्कि मौके पर असहज स्थिति उत्पन्न करते हुए कार्य सरकार में भी बाधा उत्पन्न की गई उक्त व्यक्तियों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण रूप से उल्लंघन किया गया तथा उनके द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण एवं आपदा व महामारी के ऐसे दौर में जब संपूर्ण भारत देश की जनता संक्रमण से बचने का प्रयास कर रही है वह भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कर रही है तभी दोनों व्यक्तियों के द्वारा अपने कृत्यों से संक्रमण को फैलने एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं महामारी अधिनियम के नियमों का भी पूर्ण रूप से उल्लंघन किया गया है उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह द्वारा दी गई लिखित सूचना पर थाना अटरिया पर मुकदमा संख्या 148 धारा 188/279/270/332/353/505 आई. पी. सी. 3 महामारी अधि. व 51 आपदा प्रबंधन अभी भी अभियुक्त गण सुभाष तिवारी व अंबर सिंह उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा गाड़ी से संबंधित कोई भी कागजात अभियुक्त गण द्वारा पेश नहीं किए गए जिसके कारण अंतर्गत धारा 207 एम.वी. एक्ट सीज किया गया मुकदमा उपरोक्त के विवेचक द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गण उपरोक्त को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है
*गिरफ्तार अभियुक्त-1*
सुभाष तिवारी एस /ओ महेंद्र तिवारी निवासी बड़ागांव थाना पिसावा जनपद सीतापुर हाल पता मोहल्ला हबीबपुर थाना कोतवाली सीतापुर
*पुलिस टीम थाना अटरिया*
1. एस.आई राधेश्याम यादव
2. एस.आई अनिल कुमार सिंह
3. हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार
4. हेड कांस्टेबल चंद्रभान रावत