सीतापुर,अनूप पाण्डेय ,नन्दकिशोर नाग:NOI।तम्बौर क़स्बे में कृष्णपाल सिंह महा विद्यालय के करीब तम्बौर रतनगज मार्ग पर मारुति कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराकर पलटी जिसमे बाइक सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम देवी पत्नी सुरेश निवासी कठुरा रतनगज से तम्बौर की तरफ अपने पति के साथ बाइक से आ रही थीं रास्ते मे कस्बा स्थित डिग्री कॉलेज के पीछे से आ रही
नियंत्रित स्विफ्ट डिजार कार U P 32 E Y 8702 की टक्कर लगने से बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जिससे कार भी अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराकर पलटी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को समुदायक स्वस्थ केंद्र तम्बौर में पहुंचाया जहाँ पर घायलों का उपचार शुरू किया गया।