सीतापुर-अनूप पाण्डेय, महेन्द्र कुमार/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा के बहराइच मार्ग पर 26,06,2019 की दोपहर मोटर साइकिल व क्वाॅलिस गाड़ी में टक्कर होने से दो बाइक सवार महिला समेत एक व्यक्ति घायल हो गये । ग्राम गौलोक कोड़र निवासी रामरानी 64 वर्षीय पति लालजी मिश्रा सुमना देवी 34 वर्षीय पति उमाशंकर रामेंद्र कुमार 35 वर्ष पुत्र सुरेंद्र के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर रेउसा से दवा लेकर घर वापस जा रहे थे । और जबकि भरथा गांव के पास आगे से चल रही थी क्वालिस गाड़ी ने अचानक ब्रेक मार दी । जबकि जिससे मोटर साइकिल गाड़ी मे टकरा गयी और जिससे तीनों लोग बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गये । और घायलों को आनन फानन में रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका इलाज उपचार करने के बाद जहाँ से डाक्टरों ने महिलाओं को जिला अस्पताल भेज दिया । और ग्रामीणों के द्वारा क्वालिस गाड़ी को पकड़ लिया है और गाड़ी को अपने हिरासत में ले लिया है ।।