28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

कार सवार बदमाशों ने दिया लूट की दो वारदात को अंजाम

 कार सवार बदमाशों ने बाइपास रोड पर अलग-अलग समय और जगह लूट की दो वारदात को अंजाम दिया है। दोनों ही वारदात में कार सवार बदमाशों की संख्या चार थी, मगर दोनों वारदात में कारें अलग-अलग हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वारदात अलग-अलग बदमाशों ने की हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी सेक्टर-31 निवासी रुबेन जॉन ने पुलिस को बताया कि वह कार में मां सुषमा के साथ सेक्टर-9 स्थित चर्च में प्रार्थना के लिए गए थे। वहां से वे बाइपास से वापस लौट रहे थे। बड़ौली पुल के पास उनकी कार एक इटोस कार से टच हो गई। जैसे ही वे थोड़ा आगे बढ़े पेट्रोल पंप के पास इटोस कार में सवार युवकों ने उनकी कार रुकवा ली। आरोप है कि चारों युवकों ने रुबेन जॉन के साथ मारपीट की और उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। पुलिस इस मामले को रोड रेज से भी जोड़कर देख रही है।

इसके अलावा एसपीआर सोसायटी निवासी सौरभ ने बताया कि वह सेक्टर-16 में एक स्क्रैप डीलर के पास नौकरी करते हैं। रात में करीब 1 बजे वह अपनी स्विफ्ट कार में लौट रहा थे। सेक्टर-17 के पुल के पास रिट्ज कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने उनकी कार रुकवा ली। उन्होंने मारपीट कर सौरभ से पर्स और मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। पर्स में करीब एक लाख रुपये थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें