नई दिल्ली,एजेंसी-13 अक्टूबर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने संयुक्त अभियान में काला धन विदेश भेजने के मामले में मंगलवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में बैंक ऑफ बड़ौदा के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। यह जानकारी ईडी अधिकारियों ने दी।
ईडी द्वारा गिरफ्तार चार लोगों ने काला धन विदेश भेजने के मामले में बिचौलियों की भूमिका निभाई थी। सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
यह मामला बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा से 6,172 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा हांगकांग भेजने से जुड़ा हुआ है। हांगकांग और दुबई की कंपनियों को फर्जी निर्यात-आयात के लिए 59 खातों के जरिए यह धन भेजा गया।
बीते कुछ दिनों से ईडी और सीबीआई इस मामले में संयुक्त रूप से छापा मार रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने पूछताछ में बताया है कि बैंक के कुछ कर्मचारियों ने इन कंपनियों के बिचौलियों के रूप में काम किया है।