28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

काला हिरण शिकार केस में सलमान खान पर कोर्ट ले सकता ये फैसला |

New delhi, NOI|नया वर्ष अभिनेता सलमान खान को मुश्किल में डाल सकता है। हिरण शिकार और शिकार में अवैध हथियारों के इस्तेमाल को लेकर उन पर सजा की तलवार लटकी हुई है। फिलहाल जोधपुर अदालत बुधवार को आर्म्स एक्ट के तहत अपना फैसला सुनाएगी। इस मामले में अधिकतम सात साल तक की सजा का प्रावधान है। अदालत में उपस्थिति देने के लिए सलमान मंगलवार शाम जोधपुर पहुंच गए हैं।

वहीं शुक्रवार को जोधपुर की अदालत ने 25 जनवरी को सलमान सहित सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्रे व नीलम को बयान के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है। इनकी उपस्थिति में आरोप पढ़कर सुनाए जाएंगे।

गौरतलब है कि जोधपुर में फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान वर्ष 1998 की रात सलमान, सैफ, सोनाली, तब्बू व नीलम पर हिरण शिकार का आरोप है। सलमान ने वहां दो काले हिरण का शिकार किया। ग्रामीणों ने जिप्सी में इन कलाकारों को देखा था। लोगों को देख वे हिरण को छोड़कर भाग खड़े हुए थे।

सलमान खान पर तीन अलग-अलग स्थानों पर हिरण शिकार के तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं। साथ ही शिकार में अवैध हथियारों के इस्तेमाल का आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला चल रहा है। हिरण शिकार के दो मामलों में निचली अदालत ने सलमान को दोषी मानते हुए एक व पांच साल की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने दोनों मामलों में सलमान को बरी कर दिया था लेकिन राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। 

आज शाम 4:00 बजे तक आ सकता कोर्ट का फैसला |सलमान को हो सकती है 7 साल की सजा |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें