अधिवक्ताओं ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की कोर्ट परिसर में हुई शोक सभा,
कासगंज न्यायालय परिसर में चीनी के सामान का किया वहिष्कार
कासगंज। लद्दाख में चीनी सैनिकों से हुई झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि दी है। कोर्ट परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ ने शोक सभा आयोजित की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार से चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
न्यायालय परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन सत्येंद्रपाल सिंह बैस के कार्यालय पर शोक सभा हुई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। लद्दाख में हुई झड़प को चीन की कायराना हरकत बताया। साथ ही केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की, जिससे भविष्य में पड़ोसी देशों द्वारा इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न की जा सके। इस दौरान अधिवक्ता सत्येंद्रपाल सिंह बैस, अनिल मिश्रा, प्रकाशवीर सोलंकी, राकेश कुमार, सुरेंद्र शर्मा, दुष्यंत गौतम, अख्तर अब्बास, धर्मेंद्र सिसोदिया, उपेंद्र मिश्रा, मुनेंद्रपाल सिंह राजपूत, अबूसालिम रहमानी, भगवान सिंह, मधुरनाथ गौड, अंजुम राहत, मुमताज अहमद, तरुण राघव, सुधांशू शर्मा, मयंक मिश्रा, अरविंद गुप्ता, महेंद्रपाल सिंह, केशव मिश्रा, सतेंद्र सैनी, धर्मेश शर्मा, सुशील धनगर सहित अन्य मौजूद रहे।
वाइट-