कासगंज-पति ने पत्नी का किया बेहरमी से कत्ल
धारदार हथियार से पति ने दिया वारदात को अंजाम
हत्या को अंजाम देकर पति मौके से फरार,
हत्या के बाद इलाके में फैली सनसनी,
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इलाका पुलिस,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
सदर कोतवाली क्षेत्र के बडडू नगर का मामला
स्लग – सनकी पति ने पत्नि को उतारा मौत के घाट।
फीड मैल पर अटैच- 18- July- पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट।
एंकर खबर उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज से है। जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला का हत्यारा पति वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने सनकी हत्यारे की तलाश में ताबडतोड दबिश दे रही।
सनसनी खेज वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बडडू नगर का है। जहां खालिद नाम के सनकी टाइप पति ने अपनी 45 वर्षीय गुडिया के ऊपर एक नहीं अनेको प्रहार कर दिये। जिससे गुडिया की मौके पर ही तडप तडप कर दम तोड दिया।वहीं हत्यारा खालिद घर को छोडकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि खालिद अपने बच्चो को गुडिया से दूर रखता था और आये दिन शराब के नशे में धुत्त होकर मारपीट भी करता था।अन्तय: खालिद ने उसकी जान लेकर ही सांस ली। फिलहाल घर में पडे खून से लथपथ गुडिया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सनकी हत्यारे की तलाश के प्रयास तेज कर दिये हैं।